आर्मी पब्लिक स्कूल ,उधमपुर में 14 सितम्बर , 2024 को ‘हिंदी दिवस’ अत्यंत उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया | विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार एवं उपप्राचार्या रीना शर्मा तथा हिंदी विभाग प्रमुख बसंत कुमार पाठक के मार्गदर्शन में हिंदी भाषा के प्रति समर्पित शिक्षकों ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता दिखाई । ‘हिंदी दिवस’ मनाते समय हिंदी विभाग के साथ – साथ अन्य विभागों के प्रबुद्ध शिक्षकों में भी भारी उत्साह देखा गया। जहाँ एक ओर हिंदी भाषा के माध्यम से कई प्रार्थना गीत , ज्ञान से पहचान , माथापच्ची , समूह गीत , हास्य-व्यंग्य , गज़ल, नृत्य प्रस्तुति आदि रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए , तो वहीं दूसरी ओर हिंदी भाषा पर आधारित अंत्याक्षरी , काव्य गायन, दोहा गायन आदि प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए | उत्तरी कमान स्तर पर सत्र 2023 - 2024 में आर्मी पब्लिक स्कूल - उधमपुर की कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम ए.पी.एस.- उत्तरी कमान में सर्वोत्तम रहा। फलस्वरूप स्कूल के प्राचार्य ने ए. डब्ल्यू. ई. एस.- उत्तरी कमान से प्राप्त ट्राॅफी प्रबुद्ध शिक्षकों को सौंपकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के मुनीश चोपड़ा और वन्दना जमवाल को क्रमशः उत्तरी कमांड का सर्वश्रेष्ठ पी.जी.टी. और सर्वश्रेष्ठ पी.आर.टी. के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष हिंदी पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में भाषा के प्रति अधिकतम रुचि पैदा करना है और इस उद्देश्य से ही शत - प्रतिशत सफलता प्राप्त की जाती है। आर्मी पब्लिक स्कूल - उधमपुर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने ‘हिंदी दिवस’ के भव्य आयोजन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर भाषा का अपना-अपना महत्त्व है और उनमें हिन्दी भाषा भी सादर प्रतिष्ठित है। हिंदी भाषा सभी भाषाओं में अपना विशेष स्थान रखती है। हमें बोलते और लिखते समय भाषा की शुद्धता पर जोर देना चाहिए। व्याकरणिक गुणों से युक्त हिंदी भाषा व्यक्तित्व को निखारने में सदैव सहायक सिद्ध होती है । हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि हिंदी एक ऐसी सशक्त भाषा है जो सम्पूर्ण भारत को एकसूत्र में बाॅंधती है और हमें सभी भाषाओं का सम्मान करते हुए अपनी राजभाषा हिंदी को गौरवान्वित करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना होगा |