ए.पी.एस - उधमपुर में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी कला प्रदर्शनी के अभूतपूर्व आयोजन के साथ अनेक भव्य
कार्यक्रमों से हर्षोल्लास
आर्मी पब्लिक स्कूल - उधमपुर में हिंदी पखवाड़ा हर्षोल्लास से मनाया गया। प्राचार्य संजीव कुमार एवं उपप्राचार्या रीना
शर्मा के मार्गदर्शन में हिंदी भाषा के प्रति समर्पित प्रतिभावान छात्रों एवं शिक्षकों ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ - चढ़कर
अपनी सक्रियता दर्शाई । हिंदी पखवाड़ा मनाते हुए सबमें अपार उत्साह दिखा। जहाँ एक तरफ प्रार्थना सभा के अनेक
कार्यक्रम हिंदी भाषा के माध्यम से संचालित किए गए , वहीं हिंदी भाषा पर आधारित व्याख्यान एवं वाद - विवाद
प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, अंत्याक्षरी , निबंध लेखन , नौ रसों पर आधारित काव्यपाठ सहित स्लोगन रचना ,
कव्वाली एवं लघु नाटक आदि अन्य विधाओं के माध्यम से हिंदी के प्रचार - प्रसार पर विशेष बल दिया गया। प्रतिवर्ष
हिंदी पखवाड़ा मनाने का प्रमुख उद्देश्य हिंदी भाषा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में भाषा के प्रति
अधिकाधिक रुचि उत्पन्न कराना था और इस उद्देश्य में शत - प्रतिशत सफलता मिली। शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्कूल के
छात्रों ने हिंदी कौशल एवं नवाचार प्रदर्शनी थीम पर आधारित हिंदी की विभिन्न विधाओं पर केंद्रित गतिविधियों के
अंतर्गत चार्ट , वर्किंग माडल एवं विषयाधारित विभिन्न झाँकियाँ इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे थे। हिंदी
कला प्रदर्शनी में हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों और हिंदी विधाओं से संबंधित कार्य को सबके समक्ष प्रस्तुत करने का
सुन्दर प्रयास किया गया , फलस्वरूप शिक्षकों एवं अभिभावकों ने छात्रों के कार्य कुशलता की भूरि भूरि प्रशंसा की।
आर्मी पब्लिक स्कूल - उधमपुर के प्राचार्य संजीव कुमार जी ने हिंदी पखवाड़ा के सफलतापूर्वक मनाएँ जाने पर हार्दिक
प्रसन्नता व्यक्त की।अपना विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी भाषा का अपना अपना महत्त्व है और उनमें से
हिंदी भाषा भी विशिष्ट स्थान रखती है। हमें बोलते और लिखते समय भाषा की शुद्धता पर बल देना चाहिए। व्याकरण
सम्मत भाषा सदैव व्यक्तित्व को निखारने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने हिंदी विभाग प्रमुख बसंत कुमार पाठक
सहित सभी शिक्षकों के योगदान की हृदय की गहराइयों से सराहना की। अंत में हिंदी विभाग प्रमुख ने सभी के प्रति
प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया
ए.पी.एस - उधमपुर में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी कला प्रदर्शनी के अभूतपूर्व आयोजन के साथ अनेक भव्य कार्यक्रमों से हर्षोल्लास
Home » ए.पी.एस - उधमपुर में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी कला प्रदर्शनी के अभूतपूर्व आयोजन के साथ अनेक भव्य
कार्यक्रमों से हर्षोल्लास